तीन व्यक्तियों द्वारा एक महिला के साथ मारपीट,पुलिस ने किया मामला दर्ज।
सोशल मीडिया पर मारपीट की वीडियो हो रही वायरल
नरेन्द्र सेठिया,चिकारड़ा-
मारपीट को लेकर किरण देवी पति भगवती लाल जैन द्वारा मंडफिया थाने में तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया जानकारी में थाना इंचार्ज शंकर सिंह द्वारा बताया गया कि किरण देवी पति भगवती लाल जैन ने तीन व्यक्ति जिसमे महावीर कुमार पिता प्रहलाद कुमार लोढ़ा ,हिम्मत सिंह पिता प्रहलाद कुमार लोढा, सुंदरलाल पिता मिट्ठू लाल लोढा के खिलाफ मारपीट को लेकर रिपोर्ट दी गई जिसमें बताया गया कि प्रतिदिन की तरह में अपने घर के बाहर झाड़ू निकाल नाली की सफाई करने में व्यस्त थी कि सफाई की बात को लेकर महावीर पिता प्रहलाद लोढ़ा हिम्मत सिंह पिता प्रहलाद लोढ़ा सुंदरलाल पिता मिठू लाल लोढ़ा द्वारा गाली गलौज करते हुए झाड़ू ,ईट पत्थर से मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरे हाथ मे पत्थर लगने से हाथ में फ्रैक्चर हो गया तथा झाड़ू से मारपीट करने पर पूरे शरीर पर जगह-जगह नील जम गई। वही सभी ने मिलकर मेरे पति का गला दबा कर मारने की कोशिश की । घटना 2 दिन पूर्व की हैसियत प्रार्थी मंडफिया पुलिस थाने पर पहुंचा परंतु पुलिस थाना अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिसके कारण कल जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर प्रार्थना पत्र दिया एवं अनुरोध किया है कि मंडपिया पुलिस थाने में हमारी कोई करवाई नहीं करने पर जिला पुलिस अधीक्षक के वहां प्रार्थना पत्र पेश करना पड़ा जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने मंडफिया थाने को फिर दर्ज करने का आदेश दिया जिस पर आज जांच के आदेश दिए प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच चिकारड़ा चौकी इंचार्ज एएसआई कालू सिंह को सौपी गई । पुलिस द्वारा किरण देवी की डॉक्टरी करवाई गई जिसमें हड्डी फ्रैक्चर तथा जगह-जगह चोट के निशान पाए गए । इधर सोशल मीडिया पर मारपीट की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें व्यक्तियों द्वारा महिला के साथ मारपीट की जा रही है। इसको लेकर भी ग्रामीणों में रोष दिखा। प्रार्थी द्वारा बताया गया की 17 जुलाई को पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के समक्ष उपस्थित होकर अपनी आपबीती पीड़ा सुनाई तथा उचित कार्रवाई करने का निवेदन किया। जिससे दोबारा इस तरह की कोई भी हिमाकत नहीं करें।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432