पीएनबी अयोध्या मंडल द्वारा आयोजित किया भव्य रिटेल आउटरीच कार्यक्रम।

SHARE:

पीएनबी अयोध्या मंडल द्वारा आयोजित किया भव्य रिटेल आउटरीच कार्यक्रम।

विभिन्न शाखा से आए कर्मचारियों ने लिया भाग

संजय यादव,अयोध्या।

पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय अयोध्या द्वारा गुरुवार को एक भव्य रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइन स्थित एक होटल में किया गया। जिसमें विभिन्न शाखा से आए कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएनबी मुख्यालय दिल्ली से आए उप महा प्रबंधक श्री एस.एन. गुप्ता ने की। इस अवसर पर मंडल प्रमुख अवधेश तिवारी, नगर पालिका परिषद गोसाईगंज की अध्यक्षा श्रीमती विजय लक्ष्मी जायसवाल, श्री अनुप टंडन, श्रवण देव पाठक, कैलाश, अशोक पांडेय, पुनीत मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे। मंडल प्रमुख श्री तिवारी ने अयोध्या मंडल के अंतर्गत आने वाले सातों जिलों अयोध्या, अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर व सुलतानपुर से आए शाखा प्रबंधकों, ग्राहकों और कार एजेंसियों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने पीएनबी के प्रमुख ऋण उत्पादों जैसे वाहन ऋण, आवास ऋण, पेंशन ऋण, संपत्ति पर ऋण, हाउसिंग ओवरड्राफ्ट और व्यक्तिगत ऋण — की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि बैंक ग्राहकों को पारदर्शी, सहज और गरिमापूर्ण सेवा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने कहा कि पीएनबी की सेवा संस्कृति, डिजिटल दक्षता और ग्राहक केंद्रित सोच ही उसकी पहचान और साख का आधार है। उन्होंने बैंक स्टाफ और ग्राहकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएनबी बैंक हर ग्राहक के लिए समर्पित है।
इस दौरान कार्यक्रम में मनोज वर्मा, आकाश गिरी, नेहा, विभा, अजीत यादव और श्रीमती इशिता मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं ग्राहक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैंक के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संकल्प लिया कि वह अपने ग्राहकों को ऋण, जमा, बीमा, निवेश व डिजिटल बैंकिंग जैसी सभी सुविधाएं व्यवसायिक, पारदर्शी और सरल तरीके से उपलब्ध कराता रहेगा।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment