रोजगार एवं सहकारिता उत्सव का आयोजन मुख्य आयोजन जयपुर से।
जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद में नवचयनितों को दिये नियुक्ति पत्र।
नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे सरकार को दिया धन्यवाद।
पाली
।
राज्य स्तरीय रोजगार एवं सहकारिता उत्सव का आयोजन जयपुर जिला मुख्यालय पर किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचन्द्र बैरवा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद में आयोजित हुआ इसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया गया। साथ ही आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये गये नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के खिले चेहरे और सरकार को धन्यवाद दिया। जिला रोजगार अधिकारी मनीष थोरी ने बताया कि जिले के कुल विभिन्न विभागों के कुल 198 सफल अभ्यर्थी रहे। जो विभिन्न विभाग जिनमें मेडिकल, आयुर्वेद, सूचना प्रौद्योगिकी, कॉपरेटिव, पुलिस विभाग, कॉलेज शिक्षा, शिक्षा, आईसीडीएस, पीएचईडी, महिला अधिकारिता, ऊर्जा आदि विभागों के अभ्यर्भियो को नियुक्ति पत्र दिये गये।
इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री, जिला पुलिस अधिक्षक चुनाराम जाट, जिला प्रमुख रश्मि सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश चौधरी, पाली पंचायत समिति प्रधान मोहिनी देवी, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौधोगिकी राजेश चौधरी, जिला रोजगार अधिकारी मनीष थोरी विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्मिक व अभ्यर्थी मौजूद रहे।
—————

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432