उपखण्ड न्यायालय भदेसर में कार्य बहिष्कार का निर्णय।
चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया
उपखण्ड अधिकारी भदेसर द्वारा गरीब किसानों व आम व्यक्ति को सुलभ न्याय उपलब्ध नहीं हो रहा था व अधिवक्ता की गरिमा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है इस संबंध दिनांक 10/07/2025 को बार संघ भदेसर के बैठक में सर्वसम्मति से 10/07/2025से 31/07/2025तक उपखण्ड न्यायालय भदेसर में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया इसी सम्बन्ध में आज 15.7.2025 को अध्यक्ष राजस्व मण्डल अजमेर हेमन्त जी गेरा व निबंधक राजस्व मण्डल अजमेर महावीर जी बुरड़क को उपखण्ड अधिकारी भदेसर ऋषि सुधांशु पांडे की कार्यप्रणाली का काला चिट्ठा सौंप कर मामले से अवगत कराया इसी सम्बन्ध में जिस पर उनके द्वारा उक्त कृत्य को कलेक्टर सा को भी संज्ञान में लाने की हिदायत पर कल दिनांक 16/07/2025को दिन में 4.00बजे जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ को ज्ञापन व प्रतिवेदन देना था उनकी अनुपस्थिति में अतिरिक्त कलेक्टर साहब को दिया

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432