श्रावण मास को लेकर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर का पैदल गश्त व निरीक्षण, सीमा सुरक्षा और थाना व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा।

SHARE:

श्रावण मास को लेकर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर का पैदल गश्त व निरीक्षण, सीमा सुरक्षा और थाना व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा।

संजय यादव,अयोध्या।

श्रावण मास के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने सोमवार को अयोध्या व अम्बेडकरनगर जनपद की सीमा का पैदल गश्त कर स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सीमा पर स्थापित पुलिस चौकियों और वहां तैनात पुलिस बल की तैयारियों की समीक्षा की। मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
इसके उपरांत, एसएसपी डॉ. ग्रोवर ने थाना गोसाईंगंज क्षेत्र अंतर्गत स्थित श्रृंगी ऋषि आश्रम का भी दौरा कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण अभियान के अंतर्गत थाना गोसाईंगंज का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया, जिसमें उन्होंने थाना कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क, जनसुनवाई डेस्क, मालखाना, शस्त्रागार और हवालात का बारीकी से निरीक्षण किया।एसएसपी ने हेल्पडेस्क पर प्राप्त शिकायत पत्रों के निस्तारण की स्थिति, संबंधित रजिस्टरों के अद्यतन और रख-रखाव की गुणवत्ता की भी जांच की। इस दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर संतोष जताया गया, साथ ही कुछ मामलों में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनज़र जिले की सीमाओं और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि कोई भी श्रद्धालु असुविधा का सामना न करे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई