वीर शहीदों को सर्व समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
खुडाला फालना
क्षेत्र के सर्व समाज के नागरिकों ने चुरू में जगुआर फाइटर एयर क्राफ्ट के क्रैश होने से माँ भारती के सपूत,हम सबके लाडले,वीर जांबांज फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्री ऋषिराज सिंह देवड़ा सुपुत्र ठा, श्री जसवंत सिंह देवड़ा खिवान्दी और लोकेंद्र सिंह संधू शहीद हो गये थे ।उनकी शहादत को सम्मान देने एवं उनकी आत्म शान्ति के लिए सर्व समाज की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन फालना स्टेशन स्थित स्वर्ण मंदिर चौराहा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*
*समाज सेवी संस्थाओँ के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों ने है इस श्रद्धांजलि सभा में पधार कर शहीद को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा इस अवसर पर देवेंद्र सिदावत,भरत त्रिवेदी,अमित मेहता, सुरेश राजपुरोहित ,प्रीतपाल सिंह छाबडा,महिपाल परमार,भोपाल सिंह गुर्जर,सुमेर सिंह चानोद,जितेंद्र सिदावत,मनीष मालवीय,अनिल सिंह,अमृत दमामी,कुणाल पवार,कल्पेश शर्मा,सुरेंद्र सिंह,ललित मालवीय, लवीश कुमावत, जयरूप सिंह राजपुरोहित , नरसिंह पूरी , पुरण मेवाड़ा,निलेश हरवानी,तारा राम हीराघर, बाबूलाल गर्ग ,संजय मालवीय , खीमसिंह राजपुरोहित , कैलाश जोशी ,आदि नगर के गण माननीय एवं व्यापारीलोगों की और सर्व समाज के नागरिकों कीउपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432