- श्रावण मास में अयोध्या में उमड़ेगी कांवड़ियों की भीड़, प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था
प्रशासन सतर्क, सभी जोन में मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी तय
11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहेगा विशेष अलर्ट
संजय यादव,अयोध्या ।
श्रावण मास के पावन अवसर पर अयोध्या धाम में कांवड़ियों की भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा, शांति और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला मजिस्ट्रेट श्री निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि जनपद अंबेडकरनगर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर सहित अन्य जिलों से लाखों कांवड़िए अयोध्या पहुंचकर सरयू स्नान करेंगे और नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर सरयू जल के साथ वापसी करेंगे।श्रावण मास का शुभारंभ 11 जुलाई 2025 से हो रहा है, जिसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। प्रथम सोमवार 14 जुलाई, द्वितीय सोमवार 21 जुलाई, तृतीय सोमवार 28 जुलाई, चतुर्थ सोमवार 4 अगस्त, तथा सावन त्रयोदशी 6 अगस्त और रक्षाबंधन/श्रावण पूर्णिमा स्नान 9 अगस्त को कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
प्रशासन ने शहर को विभिन्न जोनों में बांटते हुए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है जो पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय कर लगातार गश्त करते हुए व्यवस्था बनाए रखेंगे।
जोन प्रथम (घाट क्षेत्र)
सुपर जोनल मजिस्ट्रेट: महेन्द्र कुमार सिंह (डीडीसी/अपर जिलाधिकारी वि/रा)
जोनल मजिस्ट्रेट: कौशल किशोर (डिप्टी कलेक्टर)
सब जोनल मजिस्ट्रेट: जे.पी. वर्मा (अधिशासी अभियंता) जोन द्वितीय (नागेश्वरनाथ क्षेत्र)
सुपर जोनल: महेन्द्र देव (जिला विकास अधिकारी)
जोनल: सुमित कुमार सिंह (डिप्टी कलेक्टर)
जोन तृतीय (हनुमानगढ़ी क्षेत्र)
सुपर जोनल: गजेन्द्र कुमार (मुख्य राजस्व अधिकारी)
जोनल: पवन कुमार शर्मा (डिप्टी कलेक्टर)
सब जोनल: जे.एन. गुप्ता (जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी) जोन चतुर्थ (कनक भवन क्षेत्र)
सुपर जोनल: अरुण मणि तिवारी (अपर जिलाधिकारी भू/अ)
जोनल: सुश्री सविता राजपूत (डिप्टी कलेक्टर)
सब जोनल: ब्रजपाल सिंह (उपनिदेशक, पर्यटन)
जोन पंचम (यातायात एवं भीड़ नियंत्रण)
सुपर जोनल: अनिरुद्ध प्रताप सिंह (अपर जिलाधिकारी प्रशासन)
जोनल: सुश्री श्रेया (डिप्टी कलेक्टर)
सब जोनल: डॉ. पवन कुमार तिवारी (जिला विद्यालय निरीक्षक इसके अलावा प्रत्येक जोन में सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं जो स्थलवार निगरानी करेंगे।
जिन अधिकारियों का स्थानांतरण हो गया है या वे अवकाश पर हैं, उनके स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने वाले अधिकारी यह ड्यूटी निभाएंगे और तत्काल संबंधित कार्यालय को सूचित करेंगे।नगर मजिस्ट्रेट एवं रेजीडेंट मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, सोहावल, बीकापुर, मिल्कीपुर, रूदौली अपने-अपने क्षेत्रों में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक प्रशासनिक उपाय करेंगे। अपर जिलाधिकारी नगर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर नगरीय क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह दायित्व अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पास होगा।
अपर जिलाधिकारी नगर और अपर पुलिस अधीक्षक नगर को कांवड़ियों के जलाभिषेक कार्यक्रम का प्रभारी नामित किया गया है।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432