जैन संघ की उपस्थिति में सूत्र एवं चरित्र वाचन का शुभारंभ हुआ।

SHARE:

 

जैन संघ की उपस्थिति में सूत्र एवं चरित्र वाचन का शुभारंभ हुआ।

चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया

सनवाड नगर क्षेत्र में श्री श्री माल सेठ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक अचलगच्छ संघ उपाश्रय में चातुर्मास विराजमान महातपस्विनी तपज्योति प. पू . सा. श्री कैवल्यप्रिया श्रीजी म.सा. एवं मधुर कंठी कार्यदक्ष प. पू . सा. श्री जिनप्रिया श्रीजी म.सा. द्वारा आज सकल जैन संघ की उपस्थिति में सूत्र एवं चरित्र वाचन का शुभारंभ हुआ।
जिसमें श्राद्धविधि प्रकरण यानी life Management cource की शुरुआत हुई
एवं महापुरुषों के पूर्वभव के बारे में बताया जिसमें श्रावक किसे कहा जाता है और श्रावक को परमात्मा के प्रति की जाने वाली विधियों का संक्षिप्त ज्ञान दिया। सूत्र एवं चरित्र ज्ञान वोहराने के लाभार्थी अंबा देवी सुनील कुमार महावीर कुमार मनीष कुमार सेठ सनवाड एवं पांच ज्ञान पूजन लाभार्थी प्रकाश चंद्र जी नितेश कुमार सेठ , पारसमल जी अजय कुमार सेठ , भंवरलाल जी पंकज कुमार सेठ, सनवाड, श्याम लाल जी हितेश कुमार सेठ फतेहनगर, सुजानमल जी संजय कुमार जी बदनोर रहे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment