अवैध अफिम डोडा चूरा सहित बलेनो कार जप्त व एक अभियुक्त गिरफतार।
नरेन्द्र सेठिया,चित्तौड़गढ़।
सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने बलेनो कार से 37 किलो 360 ग्राम अवैध अफिम डोडा चुरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड अभियान के तहत दिनांक 07 जुलाई 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल के सुपरविजन मे थानाधिकारी संजय शर्मा द्वारा गठित पुलिस टीम एसआई कन्हैलाल मय जाप्ता द्वारा ग्राम नवाबपुरा मे नाकाबन्दी के दोरान बलेनो कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो बलेनो कार के अन्दर प्लास्टिक के 02 बोरो में 37 किलो 360 ग्राम अवैध अफिम डोडा चूरा मिला जिस पर उक्त अफिम डोडचूरा व बलेनो कार को जप्त कर कार चालक अजीज खां पिता अब्दुल हमीद खां जाति पठान मुसलमान उम्र 41 साल निवासी कच्ची बस्ती चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम:-एसआई कन्हैयालल , कानि. जीवनलाल, अमित कुमार, धर्मचन्द, आशीष कुमार तथा जिला डीएसटी टीम हेड कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह, कानि. मुनेन्द्रसिंह, राजदीप व दीपक

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432