समस्त स्ट्रीट वेंडर्स केबिन एवं लारी व्यवसाईयों ने अपनी समस्याओं के बारे में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा।

SHARE:

समस्त स्ट्रीट वेंडर्स केबिन एवं लारी व्यवसाईयों ने अपनी समस्याओं के बारे में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा।

चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया कपासन

समस्त स्ट्रीट वेंडर्स केबिन एवं लारी व्यवसाईयों ने अपनी समस्याओं के बारे में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन उप जिलाधीश महोदय कपासन को सोफा गया।
यह जानकारी देते हुए भवानी शंकर लोहार ने बताया कि जिन-जिन केबिन व्यवसाईयों को नगर पालिका प्रशासन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना केबर्बरता पूर्वक तानाशाही रवैया से हटाया गया उनको पुनः उचित स्थान जहां पर केबिन व्यवसाईयों के व्यवसाय चला सके स्थान उपलब्ध कराया जाए।
जो केबिन एवं लारी व्यवसाई वर्तमान में रोजगार कर रहे हैं उनको नहीं हटाया जाना चाहिए यदि उनको हटाया जाता है तो पहले उन लोगों के व्यवसाय की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए।
समस्त केबिन एवं लारी व्यवसायी भारत सरकार की स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत आते हैं उन सभी को स्ट्रीट वेंडर्स योजना का लाभ दिलाते हुए सभी को क्योस्क योजना के अंतर्गत दुकाने दिलाने की मांग की गई।
सभी स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन कैबिन एवं लारी व्यवसायीयो ने प्रशासन से मांग की है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा 7 दिन में हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन का रुख अपनाया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उच्च अधिकारियों की होगी की होगी।
इस मौके पर पूर्व जिला कांग्रेस सचिव मांगीलाल बैरवा, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव मोहनलाल गाडरी, नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव गुड्डू खान पठान, नगर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष भवानी शंकर लोहार, नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिरोया, श्याम लाल लोहार, रमेश चंद्रभांड, जमनालाल कच्छावा, मस्जिद खान भिश्ती, छगनलाल, मंजूर खान, रईस मोहम्मद, सद्दाम हुसैन, दिलावर, शराफत खान, इकबाल हुसैन, रामलाल मेघवाल, अयूब खान, कुलवंत सिंह आदि मौजूद थे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment