395 किलो अवैध डोडा चूरा सहित फोरच्यूनर कार जब्त।
नरेन्द्र सेठिया,चित्तौड़गढ़।
बेगू थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए 395 किलो 370 ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित फोरच्यूनर कार को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन मे डीवाईएसपी अजंलिसिह के सुपरविजन मे थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व मे एसआई शिवराज , एएसआई प्यारेलाल , कानि धमेन्द्र, कमलेश , महेन्द्र , मनोहर व चालक रतनसिह की टीम गठित की गई। इसी क्रम में नाकाबंदी कार्यवाही के दौरान बेगू थाना क्षेत्र में कोटा से चित्तौड़गढ जाने वाली रोड़ एनएच 27 से सादलपुर गाव मे जाने वाले रोड़ पर एक फोरच्यूनर कार जिसमे अवैध डोडाचूरा भरा होकर कार का चालक फोरच्यूनर कार को छोड़कर अचानक भाग जाने की सूचना मिली। जिस पर गठित टीम मौके पर पहुँची,जहा पर एक फोरच्यूनर कार मिली। जिसके आस पास कोई व्यक्ति मौजूद नही था। फोरच्यूनर कार के चालक की आस पास तलाश की किन्तु कोई जानकारी नही मिल पायी। फोरच्यूनर कार की नियमानुसार तलाशी ली तो फोरच्यूनर कार में 21 कट्टों में भरा हुआ कुल 395 किलो 370 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने नियमानुसार फोरच्यूनर कार व अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त कर लिया है।
पुलिस थाना बेगू पर फोरच्यूनर कार चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432