कैंटोनमेंट क्षेत्र में रास्ता खुलवाने का श्रेय जनता की आवाज़ और कांग्रेस पार्टी की सक्रियता को मिलना चाहिए: महानगर कांग्रेस
संजय यादव,अयोध्या।
अयोध्या कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा विगत दिनों लाल कुर्ती मार्ग को बंद कर दिया गया था, जिससे आम जनमानस और स्थानीय व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस जनविरोधी निर्णय के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी सदर बाजार को ज्ञापन सौंपकर उक्त मार्ग को शीघ्र खुलवाने की मांग की थी।महानगर कांग्रेस की मांग पर संज्ञान लेते हुए कैंटोनमेंट बोर्ड ने न सिर्फ लाल कुर्ती मार्ग को पुनः खोल दिया, बल्कि सदर बाजार में सैनिकों की आवाजाही के नाम पर जो प्रतिबंध लगाए गए थे, उन्हें भी हटा लिया गया।
हैरानी की बात यह है कि रास्ता खुलने के दो दिन बाद पूर्व सांसद लल्लू सिंह की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर यह दावा किया गया कि उन्होंने यह रास्ता रक्षा मंत्री से बात करके खुलवाया है। कांग्रेस पार्टी मानती है कि यह श्रेय जनता की आवाज़ और कांग्रेस की तत्परता को दिया जाना चाहिए, ना कि उन नेताओं को जो सिर्फ श्रेय लेने के लिए मैदान में आते हैं।कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर पत्रकारों से बात करते हुए महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि महानगर कांग्रेस पार्टी की मांग है कि यदि लल्लू सिंह वास्तव में इतने सक्षम हैं कि वे रक्षा मंत्री से बात कर रास्ता खुलवा सकते हैं, तो उन्हें सदर बाजार में कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा बंद किए गए महात्मा गांधी मार्ग एवं ब्रिगेडियर बंगले से निर्मली कुंड को जोड़ने वाले मार्ग को भी तत्काल खुलवाना चाहिए, जिससे श्रद्धालुओं और आम जनमानस को आवागमन में सुविधा हो सके।कांग्रेस पार्टी यह स्पष्ट करती है कि वह जनहित के मुद्दों पर संघर्षरत है और आगे भी अयोध्या की जनता के हक की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में महानगर उपाध्यक्ष रामानंद शर्मा ,धीरेंद्र नाथ वर्मा, अशोक कनौजिया उपस्थित रहे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432