यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सामाजिक एवं बैंकिंग दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया गया।
संजय यादव,अयोध्या।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में सदैव अग्रणी रहा है। इसी परंपरा में बंधते हुए आज अयोध्या के देवकाली बाईपास स्थित यूनियन बैंक की क्षेत्रीय कार्यालय के विपणन प्रभाग कक्ष का उदघाटन लखनऊ अंचल प्रमुख राजेश कुमार के कर कमलों से संपन्न हुआ।इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए अंचल प्रमुख ने कहा कि विपणन प्रभाग कक्ष में ऋण एवं जमा संग्रहण और विशिष्ट एवं अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की गई है जो ग्राहक सेवा के प्रति प्रतिबद्ध है। उनके द्वारा प्रदत दुत सेवा निश्चित रूप से ग्राहक को हर्षित करेगी।फलतः आत्मनिर्भर अवध के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया जा सकेगा।उन्होंने कहा बैंक की और से हनुमान गढ़ी मंदिर को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 8 वाटर कूलर, 6 एयर कूलर एवं 2 एल. ई. डी. टी. वी. प्रदान किया। अयोध्या की पहचान विश्व पटल पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगर के रूप में है। इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्र प्रमुख अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रभु के उक्त आदर्श से अभिभूत हो बैंक ने उक्त मानव सेवी कार्यों के माध्यम से प्रभु राम के सामाजिक समरसता की दिशा में कदम बढ़ाकर सर्वे जनाः सुखिनो भवन्तु की परिकल्पना को चरितार्थ करने का प्रयास किया है।इस अवसर पर अंचल कार्यालय, लखनऊ एवं क्षेत्रीय कार्यालय, अयोध्या एवं स्थानीय शाखाओं के कार्यपालकगण एवं स्टाफगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की सफलता पर उप क्षेत्र प्रमुख रमेश कुमार ने उपस्थित सभी कार्यपालकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं ग्रहकोन्मुखी सेवा प्रदान करने का आह्वान किया।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432