वन महोत्सव के अंतर्गत सीएम ने वर्चुअल माध्यम से पौधरोपण अभियान को किया सम्बोधित।
संजय यादव,अयोध्या।
वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से पौधरोपण अभियान को संबोधित किया। इस अवसर पर अयोध्या नगर निगम के महापौर, पार्षदगण, नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार एवं नागेन्द्र नाथ सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में नागरिकों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं निष्प्रयोज्य वस्तुओं, जैसे प्लास्टिक की बोतलों में भी पौधारोपण करने की प्रेरणा दी। महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा पार्षदगण को पौधे भेंट किए गए।इस कार्यक्रम में पार्षद/उपसभापति राजेश गौड़, हरिश्चन्द्र गुप्ता, चन्दन सिंह, सौरभ सिंह राजपूत, सर्वजीत यादव, सूर्या तिवारी एवं अजय पाण्डेय सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432