मेवाड़ा कलाल समाज गोडवाड परगना की पहली बैठक में झुंझारजी मंदिर,भवन की जमीन खरीदने व स्नेह मिलन का निर्णय।
देसूरी,पाली
श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल परगना गोडवाड की पहली बैठक में हुए कई निर्णय।
श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल परगना गोडवाड की पहली बैठक देसूरी के अम्बे माता गुफा मंदिर प्रांगण में परगना के निर्विरोध नव निर्वाचित प्रथम अध्यक्ष के के कैप्टन मुंडारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में गोडवाड परगना क्षेत्र के भारी संख्या में स्वजातीय पुरुष,महिला व युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। बैठक सर्व प्रथम निवरोध नव निर्वाचित अध्यक्ष के के कैप्टन मुंडारा का पुष्पहार व साफा पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। महिलाओं ने पुष्पहार भेट कर अध्यक्ष का स्वागत किया। कैप्टन को पुष्पहार से लाद दिया। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष व चामुंडेरी सरपंच जसवंतराज मेवाड़ा,पूर्व अध्यक्ष छगनलाल मेवाड़ा नाडोल,पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर मेवाड़ा घाणेराव,समाज सेवी ग़ैरालाल मेवाड़ा चामुंडेरी सहित परगना प्रत्येक गांव पंच पटेल का स्वागत किया गया।
रविवार को आयोजित पहली बैठक में घाणेराव देसूरी सड़क मार्ग पर स्थित झुंझारजी चबूतरा के पास भवन मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीदने के लिए समाज के दस भामाशाहओ ने जिसमें चंद्रशेखर छगन जी मेवाड़ा घाणेराव, लक्ष्मीनारायण व नंदकिशोर छोगालालजी मेवाड़ा घाणेराव, कांतिलालजी मुंडारा, महेश कानारामजी मेवाड़ा घाणेराव,अंकित पुत्र ललितजी मेवाड़ा देसूरी,मोहनीबाई हिम्मताजी मेवाड़ा देसूरी,मांगीलाल डुंगाजी देसूरी,सुखदेवी दुर्गालाल जी देसूरी,शंकरलाल जोधाजी जाटों का गुड़ा व मदनलालजी मेवाड़ा परिवार देसूरी ने कुल 23 लाख,30 हजार 666 रुपए देने की घोषणा की।
साथ ही गोडवाड परगना का आगामी आयोजित होने वाले स्नेह मिलन,प्रतिभावान स



मारोह में भोजन व नाश्ते की व्यवस्था श्रीमती लक्ष्मीबाई नारायणलाल जी
खमराणा परिवार मुंडारा,मोमेंटो व स्वागत सामग्री चंद्रशेखर छगनलाल जी मेवाड़ा, वॉटर बोतल पिंटू मदनलाल जी देसूरी,टेंट व्यवस्था कांतिलाल जी मुंडारा,कोल्डड्रिंक महेन्द्रजी नाथूलालजी सादड़ी,साउंड व्यवस्था सुंदरबाई,फुटरमल जी मुंडारा परिवार,फोटो, वीडियो व लाईव प्रसारण प्रकाश जी छगनलालजी नाडोल व 5100रुपए शंकरजी जाटों का गुड़ा,11000 सोहनजी बिठुडा,21000 भोमा राम अचलाजी मुंडारा, 51000 रतनजी पादरदा,1,11,111 रूपये अध्यक्ष के के कैप्टन मुंडारा, 5100 धनजी झीलवाड़ा ने नगद देने की घोषणा की गई।
इसी के साथ गोडवाड परगना में 6 संरक्षक बनाए गए जिसमें गैरालालजी चामुंडेरी,छगनजी नाडोल,गोराधनजी फालना,चंद्रशेखर जी घाणेराव,कांतिलालजी मुंडारा व रतनजी पादराडा को सर्व सम्मति से नियुक्त किया। इस दौरान छगन जी नाडोल द्वारा आज के भोजन व नाश्ते की व्यवस्था करने के लिए उनका स्वागत कर आभार जताया। इस अवसर पर अध्यक्ष के के कैप्टन,निवर्तमान अध्यक्ष जसवंतराज जी,चंद्रशेखर जी,धर्मवीर व गोरधनजी फालना सहित कई वक्ताओं ने अपने विचारों से समाज बंधुओं को संबोधित किया। इस दौरान प्रकाश मेवाड़ा छगन जी पुत्र लखमाजी नाडोल को परगना का युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान अध्यक्ष कैप्टन ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन पत्रकार महेंद्र मेवाड़ा घाणेराव ने किया।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432