स्विफ्ट कार से 203 ग्राम एम.डी.एम.ए मोली पाउडर जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

SHARE:

स्विफ्ट कार से 203 ग्राम एम.डी.एम.ए मोली पाउडर जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

संजय यादव,चित्तौड़गढ़।

जिले की राशमी थाना पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक स्विफ्ट कार से 203 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए मोली पाउडर (मिथाइलीन डाई ऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी न बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ के लिए समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के निर्देशन में थानाधिकारी राशमी देवेन्द्र सिंह देवल व पुलिस जाप्ता एएसआई सुभाष चंद्र, कानि. रमेश विश्नोई, चतरदान, सज्जन सिंह, अर्जुन लाल व रामचन्द्र द्वारा शनिवार को भीमगढ रोड सरहद भोपलाई पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान एक स्विफट कार आती हुई नजर आई जिसको पास आने पर हाथ का ईशारा किया जाकर रुकवाने का प्रयास किया गया तो कार चालक द्वारा कार को नाकाबन्दी स्थल से तेज गति से भगाने का प्रयास किया। जिस पर सरकारी वाहन को आडे लगा उक्त कार को थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह व जाप्ता द्वारा रूकवाया।
पुलिस को देखकर भागना संदिग्ध होने पर कार की तलाशी ली गई तो उक्त कार के गियर बॉक्स के पास पौलिथीन की एक थैली मिली जिसमें एम.डी.एम.ए मोली पाउडर (मिथाइलीन डाई ऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) होना पाया गया जिसका वजन किया गया तो कुल 203 ग्राम होना पाया गया। उक्त एम.डी.एम.ए मोली पाउडर व कार को जब्त कर आरोपी आबिद हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन उम्र 32 साल निवासी राशमी हाल गन्दरफ थाना राशमी को गिरफतार कर इसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment