घाणेराव में आयोजित हुआ शिविर विभिन्न योजनाओ में किया पात्र व्यक्तियों किया लाभान्वित।

SHARE:

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडा
घाणेराव में आयोजित हुआ शिविर विभिन्न योजनाओ में किया पात्र व्यक्तियों किया लाभान्वित।

घाणेराव,पाली
पाली/ जिले में ग्राम पंचायत घाणेराव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शौचालय,पेंशन सत्या

पन किये गये

चिकित्सा विभाग 70 वर्ष से ऊपर व्यक्तियो के आयुष्मान कार्ड व राजस्व विभाग द्वारा किसानो के राजस्व रिकोर्ड मे नाम शुध्दिकरण,पानी, बिजली इत्यादि समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

शिविर में शिविर प्रभारी,विकास अधिकारी, उपखंड अधिकारी,तहसीलदार,ग्राम पंचायत प्रशासक चंद्रशेखर मेवाड़ा,ग्राम विकास अधिकारी  पटवारी,पीईईओ पंचायत समिति सदस्य व सभी वार्ड पंच,उपखंड स्तरीय विभागीय अधिकारी,कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment