पिकअप से 9 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त,दो आरोपी गिरफ्तार।

SHARE:

पिकअप से 9 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त,दो आरोपी गिरफ्तार।

नरेन्द्र सेठिया,चित्तौड़गढ़।

बेंगू थाना पुलिस ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 9 क्विंटल 9 किलो 590 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर बीकानेर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन मे थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पु.नि. के नेतृत्व मे शिवराज उप निरीक्षक, एएसआई रामदयाल, कानि. कमलेश, मनोहर, रमेश, दिलखुश, जगदीप, सुरेंद्र, खेमाराम व रतनसिह द्वारा सरहद मैनाल मे नेशनल हाइवे पर स्थित हाईवे पार्किग पर पहुच नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान एक पिकअप लाडपुरा की तरफ से आयी और मेनाल की तरफ जा रही थी। जिसके पीछे तिरपाल लगा हुआ था। जिस पर पुलिस जाप्ता के द्वारा रोकने के का ईशारा किया तो पिकअप वाहन के चालक व साथ बैठे व्यक्ति द्वारा पिकअप को तेजगति से भागकर हाईवे पार्किग मे लेकर जाकर वापस घूमाने लगे जिसको पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा कर पिकअप को घेरा देकर पकड़ा। पिकअप को चैक किया गया तो जिसमे कुल 47 कट्टो मे 909.590 किलोग्राम अवैध अधकुचला डोडा चुरा भरा हुआ पाया।
उक्त अवैध डोडाचूरा व पिकअप को जब्त कर आरोपी किशनलाल पुत्र मुरलीराम सेन उम्र 24 साल निवासी ढींगसरी थाना पांचू जिला बीकानेर हाल नई लाईन, माताजी के मंदीर के पास, गंगाशहर थाना गंगाशहर जिला बीकानेर एवं भंवरराम पुत्र कालूराम नायक उम्र 27 साल निवासी रोशनीघर के पास, तिलकनगर, जयपुर रोड़ बीकानेर थाना व्यास कोलोनी बीकानेर को गिरफ्तार कर अवैध डोडा चुरा के संबंध में थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं। आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बध मे पूछताछ जारी है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment