साईबर ठगी के लिये बैंक अकाउन्ट खरीदने व बैचने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में डलवाने के नाम से बनवाये फर्जी अकाउंट।

SHARE:

साईबर ठगी के लिये बैंक अकाउन्ट खरीदने व बैचने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार।
सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में डलवाने के नाम से बनवाये फर्जी अकाउंट।

नरेन्द्र सेठिया,चित्तौड़गढ़।

साइबर ठगी मे उपयोग में लेने हेतू बैंक अकाउन्ट खरीदने व बैचने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने मे साइबर थाना पुलिस चित्तौडगढ को सफलता मिली हैं। दो साइबर ठगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में डलवाने के नाम से फर्जी अकाउंट बनवा साइबर ठगी करते थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि गुरुवार को एक व्यक्ति ने साइबर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी जान-पहचान के आजोलियां का खेडा निवासी रवि जाट पुत्र बालु जाट को पैसों की आवष्यकता जताई। जिस पर रवि जाट ने एक स्कीम के बारे में कहा, जिसमे सरकारी योजनाओं के पैसे खाते में जमा होते हैं। रवि जाट ने उसे बताया कि उसके एक सर है जो वर्तमान मे चल रही सरकारी योजनाओं के पैसे दिलाते है। उनको उनका कमीषन दे देगे व बाकी के पैसे तुम्हारे पास रहेगे। रवि जाट की बात को सही मानकर व्यक्ति ने हाँ कर दी। कुछ दिन बाद रवि जाट का कॉल आया व उसने उससे कहा कि सर से बात हो गई है और सर ने उसे बोला है कि उसका एक नया बैंक अकाउन्ट व उस अकाउन्ट के दस्तावेज (चैक बुक, एटीएम कार्ड, सीमकार्ड, पासबुक ) चाहिए। व्यक्ति ने एक नया बैंक अकाउन्ट व उस अकाउन्ट के दस्तावेज चैक बुक, एटीएम कार्ड, सीमकार्ड, पासबुक रवि जाट को शास्त्रीनगर चित्तौड़गढ़ में दिए। रवि जाट ने उसे बताया कि कुछ ही दिन मे आपके खाते में सरकारी योजनाओं का पैसा जमा होगा व सर अपना कमीशन लेने के बाद वापस आपके सारे दस्तावेज आपको मिल जायेगे व आपके खाते मे हर महीने योजनाओं के पैसे आने लग जायेगे। व्यक्ति द्वारा रवि जाट से उसके सारे दस्तावेज मांगे जाने पर नहीं देने पर बैंक जाकर एकाउंट की जानकारी ली तो, बैंक वालो ने उसके एकाउंट पर साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज होना व नेट बैंकिंग के जरिये साइबर ठगी के पैसों का लेन-देन होना व अकाउन्ट फ्रिज होना बताया। उक्त सरकारी योजनाओं का लाभ देने व बहला फुसलाकर कर धोखे से दस्तावेज लेने के मामले में साइबर थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच की गई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एएसपी मुकेश सांखला के सुपरविजन में डीएसपी साइबर थाना रामेश्वरलाल के नेतृत्व में थाना साइबर से हैड कानि. ललिता, कानि. रामनिवास, धर्मपाल, महेन्द्र, संजय, अजीत व स्वाती एवं साइबर सैल से हैड कानि. राजकुमार की विशेष टीम गठन कर प्रकरण में अज्ञात बदमाशों की तलाशी शुरू की गई। प्रार्थी द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर आरोपियों की पहचान हेतू तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर तलाश की गई जहां से आरोपी रवि जाट व अजीत सिंह कुडी को डिटेन कर विस्तृत पुछताछ कर आरोपी गंगरार थाने के आजोलिया का खेडा निवासी 27 वर्षीय रवि पुत्र बालु लाल जाट एवं नागौर जिले के रोल थानांतर्गत बुगारडा निवासी अजीत सिंह कुडी पुत्र चेलाराम को गिरफतार किया गया। आरोपियों ने बताया कि इनकी टीम में अन्य सदस्य भी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जायेगा।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment