फर्जी फर्जीदस्तावेजों से जमीन बेचने का आरोप, 8 लोगों पर देसूरी थाने में मामला दर्ज।

SHARE:

फर्जी दस्तावेजों से जमीन बेचने का आरोप, 8 लोगों पर देसूरी थाने में मामला दर्ज।

देसूरी,पाली।

देसूरी पुलिस थाने में जरिए कोर्ट इस्तगासा जमीन हड़पने का एक मामला दर्ज हुआ है। सादड़ी के रहने वाले 65 वर्षीय लादूराम उर्फ लाडूराम रंगास्वामी भील ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

लादूराम ने आरोप लगाया है कि मुलजिमानों ने उनकी जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेच दिया। इतना ही नहीं, राजस्व रिकॉर्ड में भी नामांतरण करवा लिया। आरोपियों में रामलाल जाति कुम्हार,रूगनाथराम जाति कुम्हार कुन्हार, वस्तीमल जाति कुम्हार,नगराज जाति कुम्हार,अशोक कुमार जाति कुम्हार,भंवरलाल जाति कुम्हार तथा भोमाराम रंगास्वामी भील और बाबूलाल रंगास्वामी भील शामिल हैं। सभी आरोपी सादडी के ही रहने वाले है।

मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment