बालाजी के लगाया सवामणि महाप्रसादी का भोग व मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा।

SHARE:

बालाजी के लगाया सवामणि महाप्रसादी का भोग व मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा।

सैकडो श्रद्धालुओं ने बालाजी की चौखट पर शीश नवाकर मांगी खुशहाली।

घाणेराव,पाली

घाणेराव,पाली

घाणेराव कस्बे के गुड़ा भोपसिंह रोड स्थित श्री सिद्ध अभ्यदाता हनुमान बाबा धूणी आश्रम पर आयोजित वर्ष गांठ निमित्त आयोजित कार्यक्रम में बीती रात भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ,जिसमें कस्बे सहित क्षेत्र के नामी कलाकारो ने भजन रचनाओं की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया,वही आज सुबह तेजसिंह मांगलिया परिवार द्वारा बालाजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई,इस दौरान महाआरती का आयोजन हुआ,कार्यक्रम में पहुंचने वाले तमाम भक्तो ने बालाजी के श्री चरणों में शीश नवाकर खुशहाली की कामना की,इसके पच्यात श्री मती भूरीबाई धर्मपत्नी स्व. डूंगाजी घांची,श्रीमती कंकु बाई सोहनलाल सोलंकी परिवार की और से महा प्रसादी का आयोजन हुआ,

 

जिसमें सवामणी रोट का भोग लगाया गया,इस महाप्रसादी में सैकडो लोगो ने बालाजी के प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण कर हनुमान दास जी की धूणी आश्रम के महंत श्री देवीदास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया, इस दौरान व्यवस्था में बाबा धूणी आश्रम के समस्त कार्यकर्ता जुटे हुए थे l

 

 

 

 

 

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment