विद्युत विभाग कार्यालय के कर्मचारी की कार्यप्रणाली से आम लोग हो रहे है परेशान,ज्ञापन देकर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

SHARE:

विद्युत विभाग कार्यालय के कर्मचारी की कार्यप्रणाली से आम लोग हो रहे है परेशान,ज्ञापन देकर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

देसूरी,पाली

पाली जिले की देसूरी तहसील देसूरी विधुत कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा आम जनता को सही जबाव नहीं देकर लोगो को परेशान किया जा रहा है। व समय पर लोगो का समस्या का समाधान नहीं हो रहा है जिससे परेशान हो कर भारतीय किमान संघ देसूरी तहसिल कार्यकारणी द्वारा पूर्व में भी कई बार अवगत कराने पर भी स्थिति भी ढाक के तीन पात के समान बनी हुई है व कर्मचारीयो कि लापरवाही दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
किसान संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में ट्रांसफॉर्म जलने के बाद भी समय नहीं बदलने,घरेलू मीटर, कोमर्सल मीटर जारी होने के बाद भी नहीं लगाए जा रहे है,विद्युत विभाग के वाहन से ट्रांसफॉर्म बेरे पर ले जाने का भी किसानों से 1500 रपए किराया वसूल किया जा रहा है। विधुत लाइन फाल्ट होने पर बार-बार कर्मचारी को सूचना देने पर भी सही जवाब नहीं दिने और टाइम पर ठीक भी नहीं करते है। देसूरी क्षेत्र की आम जनता विद्युत कर्मचारियों से परेशान है थोड़ी सी हवा व बारिश होने पर लाइन फाल्ट होने बहाना बनाकर बंद करके सो जाते है।
विभागीय अधिकारी व कर्मचारी समय पर अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं किया और किसानों व आम जनता को राहत नहीं दी गई तो किसान संघ उग्र आंदोलन करेगा जिसकी तमाम जिम्मेदारी डिस्कॉम की रहेगी।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment