बांकली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,दी कई जानकारियां।
पाली।
सुमेरपुर ब्लॉक के बांकली ग्राम में गुरूवार को सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सिरोही द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं, हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान, साइबर क्राइम से बचाव पर वार्ताए, प्रदर्शनी व प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सहायक कृषि अधिकारी मंगलाराम मीणा ने मिट्टी परीक्षण के लिए मृदा कार्ड योजना, पाईप लाईन व खेत की तारबन्दी योजना के लिए अनुदान व जैविक खेती के महत्व पर जानकारी प्रदान की गई।
वीडीओ भरत सिंह परमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, खाध सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता, आवेदन की प्रकिया के बारे मे जानकारी प्रदान की।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्यौति योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ लेने के लिए प्रावधान, पात्रता व अनुदान के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने साइबर क्राइम की घटना से बचाव के लिए सावधानियां व शिकायत दर्ज करने के लिए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल व हेल्पलाइन नम्बर के बारे मे जानकरी प्रदान की। गहलोत ने संविधान के 75 वर्ष के अन्तर्गत हमारा-संविधान, हमारा-स्वाभिमान पर भी विचार रखें।
ग्राम पंचायत बांकली के प्रशासक तेजाराम देवासी ने ग्राम वासियों से कहा कि सभी सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करें व अपने घर का कचरा जगह-जगह पर लगे कचरे पात्र व पंचायत के कचरा संग्रहण वाहन मे ही डाले। जिससे गांव मे स्वच्छता बनी रह सके। देवासी ने ग्राम वासियों से जागरुक होकर योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान योजनाओं पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अचलाराम, सुमित्रा सोलंकी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432