जेरण जुंजाणी के बीच फॉर्च्यूनर रुकवार लूटपाट, 5 आरोपी गिरफ्तार।

SHARE:

जेरण जुंजाणी के बीच फॉर्च्यूनर रुकवार लूटपाट, 5 आरोपी गिरफ्तार।

भीनमाल,जालोर

पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को रोककर लूटपाट और मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 25 अप्रैल की रात 2:30 से 3 बजे के बीच की है। सीआई रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि सरथला निवासी दूदाराम देवासी पुत्र सालूराम देवासी निवासी वियो का गोलिया से फॉर्च्यूनर कार लेकर घर लौट रहे थे। जेरण और जुंजाणी के बीच एक बिना नंबर की सफेद स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को रोका। स्कॉर्पियो से उतरे 5-6 लोगों ने लाठियों से दुदाराम देवासी की पिटाई की।आरोपियों ने उनसे सोने की चार अंगूठियां, एक लॉकेट, पांच तोले की सोने की चेन और 20,000 रुपये नकद लूट लिए। पुलिस ने 11 मई को सेवड़ी से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में बरकत खान (22), रहमान खान (25), अल्ताफ खान (22), नवाब खान (32) और इल्यास खान (20) शामिल हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए जांच जारी है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment