सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पर बड़े मंगल के अवसर पर विराट भंडारे का आयोजन।
संजय यादव अयोध्या
आज बड़े मंगल के शुभ अवसर पर राम की नगरी अयोध्या स्थित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में भक्ति और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। पुजारी अनिल दास जी एवं महंत बलराम दास जी के सानिध्य में हनुमानगढ़ी के प्रवेश द्वार के समीप विशाल विराट भंडारे का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के अंतर्गत आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भोजन, ताजे फल एवं शीतल जल वितरित किया गया। भक्तों की भारी भीड़ के बावजूद भंडारे की व्यवस्था अनुशासित एवं समर्पित भावना से संचालित रही। दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की।
पुजारी अनिल दास जी ने कहा, “बड़े मंगल पर सेवा कार्य करना हमारी परंपरा है। यह आयोजन हनुमानजी की कृपा से संभव हो पाया है, जिससे हर भक्त को शीतलता और संतोष मिले।” महंत बलराम दास जी ने भी सभी सहयोगियों व श्रद्धालुओं को धन्यवाद देते हुए इस सेवा को “रामभक्ति का वास्तविक रूप” बताया। हनुमानगढ़ी में आयोजित इस भंडारे ने बड़े मंगल के पर्व को और भी विशेष बना दिया, जहां भक्ति, सेवा और समर्पण की त्रिवेणी देखने को मिली।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432