मेवाड़ा ने 27 वा रक्तदान कर बचाई जान पीड़ित परिजनों ने जताया आभार।

SHARE:

मेवाड़ा ने 27 वा रक्तदान कर बचाई जान पीड़ित परिजनों ने जताया आभार।

फालना,पाली

आज सुबह सूचना मिली की किसी भाई को रक्त की आवश्यकता है तो तुरंत प्रभाव से हमारे समाजसेवी भाई कैलाश मेवाड़ा (श्री डी आर मोबाइल)ने अपने रक्त का दान देकर जीवन दान दिया कैलाश ने आज 27 वी बार रक्तदान करने पर आज उनके अपने शहर के लोगों ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और कहा भगवान आपको हमेशा स्वस्थ और खुश रखे इस अवसर पर मेवाड़ा को बधाई देने वालों में देवेंद्र सीदावत,अमित मेहता,प्रीतपाल सिंह,सुमेर सिंह,छोग सिंह पवार,जितेंद्र सिदावत,किशोर मेवाड़ा,बंसीलाल मालवीय आदि लोगों ने मेवाड़ा को बधाई दी।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment