नंदी की शादी मे छत्तीस कौम बराती संत जोधाराम जी हिंगलाज माता आश्रम से डुटारिया गई नंदी की बारात।

SHARE:

नंदी की शादी मे छत्तीस कौम बराती
संत जोधाराम जी हिंगलाज माता आश्रम से डुटारिया गई नंदी की बारात।

हिंगलाज माता आश्रम गादीपति संत संतोष दास उर्फ़ छोटू माराज द्वारा किया गया भव्य आयोजन।
बाली।

मारवाड़ मे इन दिनों शादी ब्याव की सीजन चल रही है नवदम्पति विवाह के पवित्र बंधन मे बंध अपने गृहस्थी जीवन की शुरुआत कर रहे है वैसे ही गौ सेवा को समर्पित दातीवाड़ा गांव हिंगलाज माता आश्रम गौशाला के संत गादीपति गोभक्त संत संतोष दास उर्फ़ छोटू माराज द्वारा गौ माता के बचड़े नंदी ( टोगड़ा टोगड़ी ) की शादी क्षेत्र मे चर्चा का विषय रही,संत छोटू माराज ने बताया की नंदी की बारात डुटारिया गांव गई जहाँ विधिविधान के अनुरूप नंदी का विवाह किया गया, डुटारिया गांव के ग्रामीणों ने बारात का जोरदार स्वागत किया, वहा के ग्रामीणों ने संत छोटू माराज का भव्य स्वागत किया, इस मोके पर संत संतोष दास उर्फ़ छोटू महाराज ने कहा की ऐसे आयोजनों से लोगो के गाय माता के प्रति प्रेम भाव बढ़ता है, हर व्यक्ति को गौ सेवा का लाभ लेना चाहिए, गौ सेवा समर्पित भाव से जीवन सफल होता है नंदी की बारात मे दातीवाड़ा, धणी सहित आसपास के गावों के छत्तीस कौम के लोगो गोभक्तो ने बारात मे डुटारिया गांव पहुँचे विधि विधान से नंदी का विवाह किया।
फोटो – नंदी के विवाह मे नवदम्पति को आशीर्वाद देते संत छोटू महाराज।

Leave a Comment